लापता लापता लापता सुधीर कुमार नाम का व्यक्ति हुआ लापता मगध एक्सप्रेस 20802 में डीडीयू के बाद नही चला पता बताने वाले को दिया जायेगा ईनाम राशि

ट्रेन नंबर 2802 मगध एक्सप्रेस जो की नई दिल्ली से इस्लामपुर तक चलती है । सुधीर कुमार नाम का व्यक्ति जो की उस ट्रेन को पकड़ कर 9 फरवरी को नई दिल्ली से चला था जो की 10 फरवरी को पटना आने वाले था । जब उसका भाई स्टेशन पहुंचा तो वो रेलगाड़ी के किसी डिब्बे में नही मिले तब उन्होंने एक ट्रेन में बैठे लोग से पूछा भाई निरंजन का कहना है कि मेरी बात उनसे मोबाइल पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक हुआ है ।

उसके बाद उनका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया । ट्रेन में बैठे लोगो से पूछे तो पता चला कि जमनिया और दिलदारनगर के आसपास जीआरपी वालो के साथ उनको उतार दिया गया लेकिन वहां जीआरपी और टी टी वालो से मिलने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला दानापुर जोन के अधिकारी से भी सर्च कराएं लेकिन पता नहीं चला।

हाथ में गोदना से सुधीर कुमार लिखा गया है।
पूछने के बाद मालुम चला की सुधीर कुमार लापता व्यक्ति के हाथ पर सुधीर कुमार नाम का गोदना गोदा गया है।

सुधीर कुमार का आधार नंबर 5453 7289 5018 है ये व्यक्ति जिसको फोटो में आप देख पा रहे हैं यदि ये आपको कहीं मिले तो आप निम्नलिखित मोबाइल नंबर पर संपर्क करे

8102374100 विवेक कुमार
9135524696 निरंजन कुमार

पता बताने वाले व्यक्ति को ईनाम के रूप में राशि भी दी जायेगी