बिहारी अस्मिता के सवाल और विकास वैभव के समर्थन में सड़कों पर उतरे बिहारी युवा |

 

गया।बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के समर्थन में सोशल मीडिया के बड़े टि्वटर ट्रेंडिंग अभियान के बाद अब बिहार के युवा सड़कों पर उतर गए हैं इसी क्रम में सोमवार की शाम गया के गांधी मैदान परिसर गांधी मंडप मैं सैकड़ों की तादाद में युवाओं ने विकास वैभव के समर्थन में जमकर नारेबाजी की तथा गृह रक्षा वाहिनी की डीजी शोभा अहोतकर को अविलंब बर्खास्त करने की मांग राज्य सरकार से की। विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि सवाल सिर्फ विकास वैभव को गाली देने का नहीं यह गाली पूरे बिहारी आवाम को दी गई है आप कितने भी बड़े पद पर रहे हैं पर आपके लिए सुचिता जरूरी है मैडम के सर पर पद का पावर चढ़ गया है बिहार का अपमान बिहारी आवाम कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता एक तरफ से विकास वैभव जी जैसे ईमानदार अधिकारी को प्रताड़ित करती हैं और दूसरी तरफ उन्हें ही कारण बताओ नोटिस जारी कर देती हैं आज पूरा बिहारी समुदाय इस अपमान के खिलाफ सड़कों पर है अगर सरकार ने अभिलंब कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टे विकास वैभव को अगर प्रताड़ित किया तो जन आंदोलन और उग्र होगा इसके लिए पूरी तरह से राज्य सरकार जिम्मेदार होगी यह आंदोलन सोता सपूत है इस कारण से इसका स्वरूप और विकराल हो सकता है आयोजित विरोध प्रदर्शन में संजीव कुमार , शिवम सिंह ,पीयूष राज, समीर खान समेत सैकड़ों युवा शामिल थे इस अवसर पर आदरणीय विकास वैभव के समर्थक पीयूष राज ने कहा है कि बिहार में सर एक बड़े यूथ आईकॉन हैं और उनके आदर्शों से प्रभावित होकर बिहार के युवा एक बड़े मुहिम पर निकले हैं ऐसे में उनके आइकॉन को अगर कोई प्रभावित करेगा बिहारी अस्मिता को लाल करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा विकास वैभव झूठ नहीं बोल सकते उन पर पूरे बिहारी आवाम को विश्वास है भले वह आईपीएस अधिकारी हैं पर अब बिहारियों के मान स्वाभिमान के प्रतीक हैं।