स्वर्गीय विधायक के चौथी पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
कैमूर जिला से रामाकांत मिश्रा का रिपोर्ट
(सर्वदलीय सभा का आयोजन कर पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ ही अन्य गणमान्यों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया)
रामपुर। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व विधायक व खरेंदा पंचायत के कई बार मुखिया रह चुके स्वर्गीय विजय शंकर पाण्डेय की चौथी पुण्यतिथि पर, बुधवार को सर्वदलीय सभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उनके तैल चित्र पर कांग्रेस, भाजपा, राजद, जदयू सहित कई पार्टी के नेता,विधायक,मंत्री कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों व अन्य कृतज्ञजन गणमान्यों के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान रामपुर प्रखंड़ के अंतर्गत स्वर्गीय विधायक के पैतृक गांव खरेंदा स्थित पंचायत भवन पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा विधयाक जी जैसा व्यक्तित्व विरले ही जन्म लेते हैं। मंच की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पाल व संचालक गणेश दत्त पाण्डेय ने किया। वही धन्यबाद ज्ञापन स्वर्गीय विद्यायक के पुत्र अशोक पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह उपस्थित रहे। वक्ताओं द्वारा अपने -अपने बक्तव्य देते हुए उनके कार्यो की सराहना कर उनके पद चिन्ह पर चलने के साथ साथ की प्रेणना लेने की बात कहां गया। स्वर्गीय विधायक के पुत्र ने उनके जीवनी बताते हुए कहा कि विधायक स्वर्गीय विजय शंकर पाण्डेय की जन्म 1953 में हुआ था।
स्वर्गीय पाण्डेय छात्र जीवन से ही राजनीतिक में उतर गए थे। उन्होंने काशी हिंदू विश्व विद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की थी। उसी समय बीएचयू में छात्र संघ के सदस्य भी थे। इसके बाद 25 वर्षों तक अपने पंचायत के मुखिया रहे। वही क्षेत्रीय रेल प्रबंधन मुगलसराय जोन के सदस्य भी रहे। वही बिहार प्रदेश कांग्रेस किसान मोर्चा के अध्यक्ष रहे, इसके साथ ही उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में भभुआं विधान सभा मे विधायक भी रहें। कैमुर जिला के विकास के लिए काफी काम किये।इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री जमा खां, एमएलसी संतोष सिंह, बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, करगहर विधायक संतोष मिश्रा, पूर्व विधान परिषद डॉ अजय सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेश कमेटी के सदस्य मनोज पाण्डेय, पूर्व विधायक बंटी सिंह, कॉपरेटिव अध्यक्ष रमेश चन्द्र चौबे, सहित सभी पार्टी के कई दिग्गज नेता सहित कैमुर, रोहतास, बक्सर सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।