कैमूर : रामपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत खरेंदा में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कचरा उठाओ कार्यक्रम शुभांरभ शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय पाठक बीपीआरओ दिव्य शक्ति प्रखंड प्रमुख घूरा सिंह यादव ने फीता काट कर उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत एवं प्रखंड को स्वस्थ बनाना हर नागरिकों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के तहत स्वस्थ रहने पर गंभीर से गंभीर बीमारियों से बच्चा एवं बचाया जा सकता है। उद्घाटन के मौके पर प्रखंड प्रमुख पीओ पीटीओ जेईई पंचायत सचिव , लेखापाल कार्यपालक सहायक ग्राम पुनाव सभी ग्रामीण पंचायत के मुखिया दीपक कुमार उप मुखिया पंचायत के वार्ड सदस्य, सभी स्वच्छता कर्मी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।

बिहार में एक मात्र कैंसर दर्द निवारक अस्पताल अब सासाराम रोहतास में । जो आपको दे 10 मिनट में आराम No Chamo ,No Radiation,No surgery
आपके पास भी हो कोई ख़बर तो आप हमें भेजे The स्टार इंडिया चैनल व www.thestarindia.in website पर लगाने के लिए 7209788347
संवाददाता: कैमूर जिला से रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट