उत्तर प्रदेश में बीते कुछ समय से ऐसे आपराधिक मामले देखने को मिल रहे हैं। जो यूपी पुलिस और प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लेकिन राज्य की पुलिस और सरकार अपराधियों पर शिकंजा कसने की उन प्रेमी जोड़ों को निशाना बना रही है। जो अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं।

दरअसल यूपी में सरकार के आदेश के तहत पुलिस इंटर रिलेशन शादी करने वाले मासूम युवक और युवतियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई हैं। योगी सरकार द्वारा लव जिहाद के कानून के तहत सरकार मुस्लिम युवकों और उनके परिवारों को निशाना बना रही है।

इसी बीच खबर सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को शादी करने से रोक लिया और उन्हें हिरासत में लेकर रात भर थाने में बंद रखा।

बताया जाता है कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि मुस्लिम युवक हिन्दू लड़की का धर्म परिवर्तन करवा उससे शादी कर रहा था।

जिसके चलते पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाने में मुस्लिम युवक के साथ मारपीट भी की गई। जब पुलिस को ये पता चला की लड़का और लड़की मुस्लिम हैं।

वे दोनों अपनी इच्छा से ये शादी करना चाहते हैं। तब पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। इस शर्मनाक हरकत पर पुलिस ने तर्क दिया है कि ये कार्रवाई इसलिए गई। क्योंकि योगी सरकार लव जिहाद के मामलों को लेकर काफी सख्त है।

दिलचस्प बात ये है कि पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया है।

इस मामले में पत्रकार साक्षी जोशी ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस घटना की खबर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा है कि “अफवाह के दम पर, शादी रोक दी, रात भर थाने में रखा, पीड़ित का आरोप है चमड़े की बेल्ट से मारा गया, और फिर छोड़ना पड़ा क्योंकि साबित हो गया लड़का लड़की दोनों तो मुसलमान ही थे।ये हैं यूपी का नया ‘क़ानून’”