UPSC टॉपर कैसे बनी इशिता किशोर यहाँ आप भी जाने आपकी तैयारी मे हो सकता है राम बाड़ साबित बता रही है इशिता

इशिता किशोर IAS कि परीक्षा मे पूरे भारत मे 1 रैंक लाकर बिहार की नाम रौशन की है। मूल रूप से बिहार की पटना के रहने वाली है इशिता किशोर।

इशिता किशोर की ias की परीक्षा मे optional subject राजनीतिक विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध रहा है जिसके सहारे रैंक 1 आया है। इशिता किशोर की पूरी फैमिली ग्रेटर Noida मे रहती है। इशिता का ये तीसरा attempt था।

इनके पिता वायु बल मे अधिकारी है। हमेशा अपने पिता को देख कर तैयारी करती रही इशिता। इशिता को टॉपर होने का राज उनके पिता है इस बात को इशिता कई बार इंटरव्यू मे कह चुकी है।

इशिता किशोर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कार्मस से इकनॉमिक्स में पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर रिस्क एडवाइजर की नौकरी की।लेकिन, भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना उन्हें सिविल सेवा परीक्षा की तरफ ले आया और उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

bihar ki topper garima gohil
Ishita kishore ke notes