यूरिया नहीं मिलने से किसानों के फसल बर्बाद- योगेश यादव

बिहार राजद के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव योगेश प्रसाद यादव ने कहा कि यूरिया खाद नहीं मिलने के कारण किसान का फसल बर्बाद हो रहा है! उन्होंने कहा कि फसल बर्बाद होने के कारण किसान की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है! उन्होंने यह भी कहा कि अगर यूरिया मिलता भी है तो 250 का यूरिया 450, यानी दुगनी दाम में! उन्होंने कहा कि यूरिया के कारण किसान को एक जिले से दूसरे जिले भटकना पड़ता है! उन्होंने पत्रकार को बताया कि वह भागलपुर प्रशासन को खुद यह संदेश भेजेंगे कि किसानों को यूरिया मिलने में बड़ी परेशानी हो रही है! उन्होंने सरकार से मांग किया एवं विनती भी किया कि वह जल्द से जल्द किसानों को यूरिया उपलब्ध करवाएं अन्यथा मैं और राज्य के किसान के सभी पदाधिकारी एवं किसान आंदोलन करने के लिए तैयार है!!