नई दिल्ली कांग्रेस: कांग्रेस सांसदों का आज रविवार को होगा वर्चुअल मीटिंग जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। उनका कहना है की मानसून सत्र मे सरकार के द्वारा रखे जा रहे 15 विधेयकों के प्रति जिसमे डीएनए टेक्नोलॉजी विधेयक भी है के प्रति हम अच्छे से तैयार होकर अपने जनता के विचार को रखेंगे इसी तरह ये हमारा वर्चुअल मीटिंग 13 अगस्त तक चलेगी अगला मीटिंग 19 जुलाई को होने वाली है
•ओड़िशा सरकार: कोरोना वायरस के कुछ केसेज कम आ रहे है जिसको देखते हुए ओड़िशा सरकार ने ये निर्णय लिया है की , 10वी, और, 12वी का स्कूल 26जुलाई से खुलेंगे निजी और सरकारी सभी विद्यालय खुलेंगे।
•पाकिस्तान: पाकिस्तान मे हुए dashu blast जांच मे 15 चीनी व्यक्तियों का भी मिला सुराख।
•बिहार पुलीस : बिहार पुलीस की बड़ी कामयाबी कामयाबी पश्चिम चम्पारण मे हुए हुच ट्रैजेडी के अन्तर्गत हुए 12 लोगो के हुए हत्या के जांच के अन्तर्गत 16 विक्टिम को किया गया गिरफ्तार।
•पंजाब कॉन्ग्रेस: पंजाब कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष बने नवजोत सिंह सिद्धू वही कांग्रेस के चार कार्यकारी अध्यक्ष भी चयनित किए गए। एमएलए प्रगत सिंह का कहना है की अब यहां स्तिथि नियंत्रण में है।
•अफगान: अफगान मिलिट्री की बड़ी सफ़लता परवान प्रांत के अली शेख जिले के उपर से तालिबान के नियंत्रण को किया धराशाही। सूत्रों के मुताबिक ये खबर मिली है की अफगान और तालिबान के बीच अभी भी 15 राज्यो में संघर्ष जारी है।
•उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश सरकार का भी बड़ा बयान उत्तरप्रदेश मे भी नहीं होंगे कांवड़ यात्रा।
•फ्रांस: फ्रांस सरकार ने कोविशील्ड को दिया वैक्सीन पास की मान्यता।
•रोहतास के क्षेत्रीय न्यूज:
•सासाराम के पकड़िया: पकड़िया गांव मे आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की गई जान। दो युवक भी झुलसे
•बिहार के मुख्यमंत्री: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे आईएएस अधिकारी ।
•चेनारी: चेनारी सामुदायिक भवन मे जब 800 डोज वैक्सीन पहुंचा तो लोगो की भीड़ लगने लगी।
खेल: शोएब अख्तर ने चुनी अपनी ऑल टाइम वनडे 4~4 भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी को दिया जगह।