‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ के वादे के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज़ हुई मोदी सरकार ख़ुद के मंत्रियों के ही भ्रष्टाचार पर लगाम कसने में नाकाम नज़र आ रही है।

अब केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी पर रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि ईरानी ने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह को केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के लिए उनसे 25 लाख रुपए की मांग की।

वर्तिका ने इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में केंद्रीय मंत्री समेत तीन के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया है। जिसकी सुनवाई 2 जनवरी को होगी। वर्तिका का आरोप है कि स्मृति ईरानी की शह पर उनके करीबियों ने केंद्रीय महिला आयोग के सदस्य पद का फर्जी लेटर जारी किया।

पहले बड़ी-बड़ी बातें कर अंतरार्ष्ट्रीय शूटर को गुमराह किया गया, फिर पद पर बिठाने का एक करोड़ रेट बताकर वर्तिका की अच्छी प्रोफाइल होने की बात कहकर 25 लाख रुपए मांगे गए।

वर्तिका का ये भी आरोप है कि स्मृति ईरानी के करीबियों ने उनसे सोशल साइट पर अश्लील चैट की। वर्तिका के वकील ने एमपी-एमएलए कोर्ट में स्‍मृति के करीबी द्वारा की गई अश्‍लील चैटिंग के प्रमाण भी पेश किए हैं।

वर्तिका ने यहां ये भी बताया कि उन्होंने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत स्मृति ईरानी से भी की थी, लेकिन उन्होंने शिकायत सुनने के बजाए पैसे देने के लिए कहा और वहां से जाने की बात कही।

वर्तिका ने कहा, “उन्होंने फ्रॉड किया है। मैंने सारी रिकॉर्डिंग और सबूत अदालत में जमा करवा दिए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें धमकी दे रही है।

वर्तिका ने कहा कि पुलिस उन पर भ्रष्टाचार के आरोप वापस लेने के लिए दबाव बना रही है। उनके परिवार के लोगों पर भी ऐसा दबाव बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वो इस मामले में कई बार संबंधित अधिकारियों से मिल चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण उन्हें अदालत की शरण लेनी पड़ी है।