छात्रों , युवाओं , दबे कुचले लोगो को जातीय जनगणना से लाभ प्राप्त होगा : अतुल सिंह मनोहर

गया : छात्र जदयू द्वारा गया महानगर में जातीय जनगणना कराने के फैसला लेने के लिए साभार यात्रा निकाला गया। जिसमें छात्र जदयू के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए।
सभी कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस फैसला को लेने के लिए आभार प्रकट किया।
साभार यात्रा में शामिल हुए गया जिला छात्र जदयू पूर्व अध्यक्ष अतुल सिंह मनोहर ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी का जो  जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिए  है इससे हम छात्रों हम युवाओं हर एक तबके के समाज के लोग दबे कुचले लोग को इस जातीय जनगणना से काफी लाभ प्राप्त होगा । इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री जी को छात्र जदयू गया की ओर से कोटि कोटि धन्यावाद करता हू।
साभार यात्रा में , अमित शर्मा ,अंकित सिन्हा ,रितेश रंजन ,आशीष ,अमित सिंह लोग  सहित एक हजार छात्र मौजूद रहे।