महाराष्ट्र की राजनीति और 3R (RRR) से क्या है कनेक्शन ? आज 5 दिन से अधिक होने वाला है जहां शिवसेना के नेता व उद्धव ठाकरे के कैबिनेट में रहे मंत्री एकनाथ शिंदे अपने पार्टी शिवसेना से बगावत कर 37-44 के बीच विधायकों की संख्या लेकर कभी सूरत तो कभी असम टूर पर निकल पड़े है। शिंदे महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल पैदा कर दिए है अब ठाकरे के पास मात्र 17 विधायक ही बचे है। अब अंदेशा ये लगाया जा रहा है कि सरकार बीजेपी ही एकनाथ के साथ मिलकर बनायेगी महाराष्ट्र में बीजेपी के पास 106 सीट+एकनाथ के पास 44+7 निर्दलीय टोटल 157 सीट और सरकार बनाने के लिए मात्र 144 ही सीट की जरूरत है। अब आप इसे बीजेपी का नकारात्मक राजनीति कहे या सकारात्मक लेकिन बीजेपी तो राजनीति करती है।
3 R से अभिप्राय ये है कि ‘ ठाकरे के राजनीति में यही RRR आज तहलका मचाया है। कंगना रनौत (kangana Ranaut), नवनीत राणा (navneet Rana) और राज ठाकरे (Raj thackrey)। महाराष्ट्र की राजनीति हाल में इन तीनों के कारण ही सुर्खियों में रही है। इन तीनों ने उद्धव ठाकरे से आर पार की चुनौती ली है। अभिनेत्री के घर पर सरकारी बुलडोजर चला दिया गया तो अमरावती सांसद को जेल की हवा खानी पड़ी। क्या कंगना रनौत की भविष्वाणियां सही हो रही है?
उधर संकट के घड़ी में फंसे ठाकरे सोच रहे है की बागी विधायकों में से 16 को अयोग्य ठहराने के मांग के पीछे पड़े हुए है ताकि पार्टी का अस्तित्व बना रहे।
अब अंतिम पड़ाव में महाराष्ट्र में लगेंगे राष्ट्रपति शासन।