विद्युत आपूर्ति मे किया गया बाबा विश्वकर्मा का भव्य पूजा और संस्कृति कार्यक्रम
कैमूर रोहतास रिपोर्टर रमाकांत मिश्रा
रोहतास :चेनारी: प्रखंड अन्तर्गत बाबा विश्वकर्मा का किया गया पूजा अर्चना जिसमें चेनारी रोहतास भभुआ रामपुर मुंडेश्वरी सभी विद्युत आपूर्ति में जेयी और एसडीओ के द्वारा पूजा अर्चना किया गया। चेनारी विद्युत आपूर्ति केंद्र में पूजा अर्चना के साथ जेयी दयाशंकर के द्वारा लोगों को आमंत्रित कर भंडारा का आयोजन भी किया गया। बाबा विश्वकर्मा के शुभम सर पर रात्रि में संस्कृति कार्यक्रम कराया गया आशीर्वाद लेकर बिजली मिस्रियों के द्वारा अपने काम की शुरुआत की गई ।सभी बिजली मिस्त्री ऑपरेटर मुखदेव दुबे मुकेश कुमार कुंदन कुमार शिवाजी इन सभी के साथ जेयी दयाशंकर भी बाबा विश्वकर्मा के चरणों में माथा टेका।