The स्टार इंडिया: हिंदी फिल्म जगत के जाने-माने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने हिंदी सिनेमा की खराब हो रही छवि के लिए शाहरुख खान और सलमान खान को जिम्मेदार ठहराया है।
दरअसल फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने 14 जुलाई को अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट पोस्ट किया जो कि खूब वायरल हो रहा है।
अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि “जब तक बॉलीवुड में ये किंग्स, बादशाह्स और सुल्तान्स रहेंगे, तब तक हिंदी सिनेमा डूबते रहेगा। यदि आप लोगों की कहानी के सहारे इसे लोगों की इंडस्ट्री बनाएंगे, तभी यह ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री को लीड कर पाएगी। यह फैक्ट है।”
कोविड के बाद बॉलीवुड में कम हो रहा है ऑडियंस का इंटरेस्ट…..
समय के साथ– साथ बॉलीवुड में बहुत कुछ बदलता दिखाई देता है, लेकिन कोविड महामारी के बाद तो ऑडियंस का टेस्ट ही काफी बदल गया।
एक तो कोरोना महामारी के चलते फिल्म इंडस्ट्री दो साल से बंद पड़ी थी ,और जब खुली तो पहले जैसा कुछ नहीं रहा ,सब बदल गया अब इसमें ऑडियंस अपना इंटरेस्ट कम दिखा रहे हैं।
जहां लोग बॉलीवुड के बड़े स्टार्स कहे जाने वाले शाहरुख, सलमान अक्षय और अजय देवगन की फिल्में देखने के लिए बेताब हुआ करते थे, अब वो केवल वही फिल्में देखना पसंद कर रहे हैं जिन्हें दम हो यानी कि फिल्म की कहानी में कोई बात हो।
आज की ऑडियंस फिल्म की कहानी के आधार पर अपना इंटरेस्ट दिखा रही है, बड़े कलाकार के नाम पर नहीं।
फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बाद सुर्खियों में आए डायरेक्टर……..
इसी साल मार्च में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को डायरेक्ट कर चुके हैं निदेशक विवेक अग्निहोत्री।
तमाम विवादों और सियासी बयानबाजी में घिरे रहने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की।
यह बॉलीवुड की इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसने आईएमडीबी की टॉप 5 फेवरेट फिल्म की लिस्ट में अपना स्थान हासिल की है।
और यही कारण है कि फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ऐसा ट्वीट किया।
पत्रकार- नीतू यादव की रिपोर्ट