बिहार के अल्पसंख्यक और कल्याण मंत्री जमा खां इन दिनो बहुत चर्चे मे है बीएसपी से चैनपुर विधानसभा चुनाव जीतने के बाद जमा खां ने जेडीयू ज्वॉइन कर मंत्री पद शपथ लिया था। लेकिन इन दिनो और चर्चे मे आ गए जब वो पटना, हाजीपुर मे ये विवादित व्यान दिए की उनका परिवार भी हिंदू धर्म के राजपूताना ही है। और उन्होंने कहा की मेरा दादा~परदादा का गांव पश्चिम बंगाल के सरैया गांव मे आज भी रहता है और मै भी वहां जाता रहता हूं और हमारा अपना भाई बंधु भी है । वो अपना पूर्वाजो का नाम भी बता रहे है और उनका कहना है की हमारा परिवार अपना राजपूताना बचाने के लिए लड़े और अंत में मुस्लिम धर्म एडॉप्ट कर लिए। जबकि वही राजद के मृत्युंजय तिवारी का कहना है की जमा खां ने मंत्री बनते ही एनडीए खेमे मे तो अपना धर्म भी बदल दिए।