टेकारी के आस पास हाईवे पर हुआ सड़क दुर्घटना इस प्रकार की सड़क दुर्घटना आप देखे नहीं होंगे फोटो देख होश उड़ जायेंगे

 

नेशनल हाईवे पर एक बाइक सवार को ट्रक ने पीछे से रौंद दिया है । स्थानीय लोगो द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया है प्रशासन मौके पर नहीं पहुंच पाई जिसको लेकर वहां के लोग और उग्र दिखाई दिए स्थानीय लोगो से बात करने के बाद मालुम चला है कि युवक कैमूर भभुआ के सोनहन प्रखंड का है ।युवक का मौके पर मृत्यु हो गया है।

उग्र दिखाई दिए लोग ये सड़क दुर्घटना कोई पहल सड़क दुर्घटना नहीं है बल्कि यहां पर प्रत्येक दिन दुर्घटना होता ही रहता है जिसको लेकर न तो प्रशासन तैयार रहता है और न तो वाहन चालक ही सही से चला पाते है ट ट्रक वाला का तो स्थिति और भी डांवाडोल रहता है।