अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी हलचल तेज हो चुकी है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी जनसभाओं और बयानों में भाजपा पर तीखा हमला बोल रही है। वहीं भाजपा पश्चिम बंगाल में बहुमत हासिल करने के बड़े दावे कर रही है।

देश में चल रही कोरोना महामारी के बीच भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार शुरू कर चुके हैं।

इसी बीच खबर सामने आ रही है कि पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं और टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नए कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है।

भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस झड़प की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं।

दरअसल आज पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की जनसभा होने वाली थी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का विरोध शुरू कर दिया। जिसके चलते दोनों गुटों में झड़प शुरू हो गई।

इस दौरान भाजपा नेता दिलीप घोष की जनसभा के लिए लगाई गई कुर्सियों को भी कार्यकर्ताओं ने इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया। ये झड़प ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। भाजपा के नए और पुराने कार्यकर्ताओं ने स्टेज पर चढ़कर ही एक दूसरे पर हमला बोल दिया।

दरअसल भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर टीएमसी से आए लोग भाजपा में शामिल होते हैं। तो हम लोग इसका विरोध करेंगे।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच अक्सर ही हिंसक झड़पे देखने को मिलती रहती है। अब भले ही टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा में शामिल होने का फैसला ले लिया हो। लेकिन भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं में इसे लेकर नाराजगी है।