जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर पथराव की ख़बर आ रही है। सोमवार को बक्सर से वापस आने के वक्त जगदीशपुर नयका टोला मोड़ के पास किया गया पथराव।
एस्कॉर्ट पार्टी के जवानों ने भीड़ को खदेड़ा लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।
काफिले जब जा रहा था तो कुछ लोगो का समूह जो की काला झंडा लेकर खड़ा था । उपेंद्र कुशवाहा के काफिले के साथ जा रहे कार्यकर्ताओं ने उन लोगो का विरोध गाड़ी से उतर कर किया जिसके बाद दो लोग के घायल भी होने की ख़बर आ रही है। ये आरोप पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजय मेहता ने लगाया है।
ब्यूरो रिपोर्ट The स्टार इंडिया