पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गईं।

सुजाता के इस फैसले से पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ गई है। बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने सुजाता को तलाक का नोटिस भेजने की बात कही है।

सौमित्र खान ने कहा कि आपने (सुजाता) अच्छा फैसला लिया होगा, लेकिन मेरे लिए पार्टी अहम है। युवा मोर्चा को हमारी ज़रूरत है। बीजेपी कोई परिवारिक पार्टी नहीं है।

आपको बीजेपी सांसद की पत्नी के रूप में सम्मान मिला। आपने मुझे वोट दिलवाए हैं और मेरी जीत का हिस्सा हैं। टीएमसी परिवारों को तोड़ सकती है, लेकिन मैं अब आपको (सुजाता) अपने नाम और उपनाम से मुक्त करता हूं। अब आप आगे से खान टाइटल का इस्तेमाल न करें।

सौमित्र खान ने कहा कि मैं बीजेपी का सिपाही हूं और बिना पद पर रहते हुए भी लड़ता रहूंगा। मैं अभिषेक बनर्जी को बताना चाहता हूं कि वह मेरी एकमात्र कमजोरी थी और अब मैं अपनी पार्टी के लिए सब कुछ कुर्बान करने के लिए तैयार हूं। मेरे पास अपने माता-पिता के अलावा और कुछ नहीं है।

वहीं टीएमसी में शामिल होने के बाद सुजाता मंडल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अब अवसरवादियों और दागियों की पार्टी बन गई है।

उन्होंने कहा, “मैंने राज्य में पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया था, लेकिन अब बीजेपी में कोई सम्मान नहीं है। एक महिला होने के नाते, मेरे लिए पार्टी में रहना मुश्किल था”।

बता दें कि हाल ही में टीएमसी के बड़े नेता शुवेंदु अधिकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान बीजेपी में शामिल हुए थे।

अब सुजाता का टीएमसी में जाना बीजेपी पर पलटवार के रूप में देखा जा रहा है। इसे ममता बनर्जी की बीजेपी पर सर्जिकल स्ट्राइक का नाम भी दिया जा रहा है।