बॉलीवुड के अंदर क्या होता है और क्या नहीं? इस बात का खुलासा कंगना रनौत कर चुकी है! बॉलीवुड इंडस्ट्री के 90% से ज्यादा लोग अभी भी ड्र-ग्स के धंधे में है। रिया चक्रवर्ती के भाई को अब गिरफ्तार कर लिया है और कुछ को तो गिरफ्तार भी कर लिया है और अब ड्र-ग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती को कभी भी गिरफ्तार कर सकते है और ये जानकारी इससे पहले भी सामने आ चुकी है वो ये कि जाँच एजेंसी को बॉलीवुड के 14 और बड़े लोगो का नाम पता चला है जो इस ड्र-ग्स के धंधे में है भले ही अभी जाँच एजेंसी ने इन 14 जनो का नाम नहीं बताया है।

अब लोग सलमान खान, महेश भट्ट, करण जोहर और आदित्य पंचोली का नाम ले रहे है और अब शक ये है कि ये सब लोग देश छोड़कर भी भाग सकते है। इसलिए लोगो ने अब मांग शुरू कर दी है कि खान इन लोगो पर अब नजर रखी जाये क्योकि इनके देश छोड़कर भागने की सम्भावना अब ज्यादा है।

सुशांत सिंह राजपूत के मामले में पहले भी इन्ही लोगो का नाम काफी सारे मोको पर लिया गया था और सुशांत सिंह राजपूत के करियर को खराब करने के लिए ड्र-ग्स मा-फिया और पाकिस्तान कनेक्शन, बॉलीवुड में बहुत कुछ काला है जो अब देश के लोगो को नहीं पता और जैसे जैसे सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जाँच को आगे बढ़ाया जा रहा है वैसे वैसे काफी कुछ सामने आ रहा है।