बकरीद को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
रामपुर :कैमूर: प्रखंड क्षेत्र के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को बकरीद के लेकर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देश में एवं करमचट थाना प्रभारी सुनीत कुमार सिंह थाना अप्पर अध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में करमचट थाना के प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टकोण से करमचट थाना साबार बाजार से लेकर कुरारी,तेनुआ, धावपोखर, आमॉव इत्यादि गांव होते भितरीबांध मोड़ तक फ्लैग मार्च किया गया। जिसमें कि प्रशासन के अन्य कर्मचारी एसआई सविता कुमारी, पूजा भारती दिवाकर कुमार थाना अप्पर अध्यक्ष विकास कुमार और अपने पूरे बटालियन साथ सभी चौकीदार फ्लैग मार्च में शामिल रहें।
पुलिस की तैनाती:Bihar police
आपको बताते चले की बिहार सरकार इस समय चल रही बकरीद की तैयारी को लेकर बिहार प्रशासन को अलर्ट की है. ताकि बकरीद के समय किसी प्रकार की कोई भी संप्रदायिक शक्तियां किसी घटना को अंजाम नही दे सके.भभुआ कैमुर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर भभुआ के विभिन्न थाना के अंतर्गत फ्लैग मार्च किया गया.
29 जून को पूरे भारत मे मनाये जा रहे हैं बकरीद:
बकरीद इस साल 29 जून को मनाया जा रहा है. जिस को लेकर सरकार की प्रशासन मुस्तैद तरीके से खड़ा है.
रामाकांत मिश्रा की कैमुर से रिपोर्ट