रामपुर:कैमूर: प्रखंड क्षेत्र के ग्राम राजा के अकोढ़ी सूर्य मंदिर पोखरा के तट पर भब्य वन महोत्सव का आयोजन हुआ ।इस अवसर पर बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार,आरक्षी अधीक्षक ललित मोहन शर्मा,डीएफओ चंचल प्रकाशम एवं अपर समाहर्ता के कर कमलों द्वारा बृक्षा रोपण कर ग्रामीण जनता को संदेश दिया गया कि प्रति ब्यक्ति काम से कम दो या तीन पौधा अवश्य लगाए ।
जिलाधिकारी महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश में हमारा वेद शास्त्र व धर्म भी बृक्षा रोपण को महत्व देता है । इस जगत में हम लोग पीपल, नीम एवम तुलसी आदि बृक्षों की पूजा करते हैं, इन बृक्षों की काफी अहमियत है । जिलाधिकारी महोदय ने यह भी कहा कि हम सबों की उम्र सीमा दिन प्रतिदिन कम होते जारहे हैं जिसका मुख प्रति ब्यक्ति दो या तीन पौधा अवश्य लगायें जिससे हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिले जिससे इस भीषण गर्मी में राहत मिलगा तब हम स्वास्थ्य रहेंगे । इस वन महोत्सव के पावन वेला पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजा के अकोढ़ी के प्रधानाध्यापिका रूबी पांडेय के कर कमलों द्वारा जिला पदादिकारी महोदय को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया । साथ ही साथ विद्यालय के बच्चों द्वारा चित्रांकन भी प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय पाठक, वरीय समाज सेवी बिराजू पटेल,थानाध्य्क्ष विनय कुमार, बीपीआरओ दिब्य शक्ति, राजस्व पदाधिकारी वागीशा सिंह इत्यादि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।