पटना : आज दिनांक – 3-5-2023 को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के कार्यालय कक्ष मे विभागिय सचिव विनय कुमार जी के साथ बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह के साथ वार्ता हुई है ।
( विभागिय सचिव से डीलर मार्जिन मनी पर हुए वार्ता एवं निर्णय )
—————————————
विभागिय सचिव विनय कुमार जी ने कहा कि बिहार के 38 जिला के सभी जन वितरण विक्रेताओं का डीलर मार्जिन मनी अप्रेल 2022 से नवम्बर 2022 एवं दिसम्बर 2022 एवं जनवरी 2023 तक कुल 10 माह का डीलर मार्जिन मनी बिहार के 38 जिला के राज्य खाद्य निगम के जिला प्रवन्धक को भेज दिया गया जिसमें दिसम्बर 2022 एवं जनवरी 2023 का पैसा मिलना शुरू हो गया है नवम्बर 2022 का शेष खाद्यान्न का वितरण दिसम्बर माह मे मुफ्त वितरण किया है उसका भी चलान का जमा राशि एवं उसका मार्जिन मनी भी देने का आदेश हो गया है ।
फरवरी एवं मार्च 2023 का डीलर मार्जिन मनी देने हेतू फाईल पर स्वीकृत हो गया है उसका भी पैसा जल्द ही मिलना शुरू होगा
लेकिन फरवरी मार्च 2023 के पूर्व का यानि अप्रेल 2022 से जनवरी 2023 तक का एक एक रुपया यानि अध्यतन डीलर मार्जिन मनी सम्भवतः एक के अन्दर ही माहवार पैसा विक्रेता के खाते मे पैसा चला जाएगा अप्रेल 2022 से नवम्बर 2022 तक प्रत्येक माह का राशि पन्द्रह दिन के अन्दर एक एक माह कर देना शुरू होगा
नोट : – पहले राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबन्धक या जिला एकाउन्ट ऑफिसर 38 जिला मे प्रखण्ड वार डीलर मार्जिन मनी भेजता था उसी मे किसी को अवैध वसुली के लिय डीलर मार्जिन मनी रोक लेता था जो पैसा देता था उसका राशि भेजता था लेकिन अव एक वार मे एक माह का जिला स्तर पर सभी प्रखण्डो का डीलर मार्जिन मनी भेजने का आदेश हुआ है उसमे यह देख लेना होगा कि नया दुकान या सम्बद्ध ( टैग ) दुकान का प्रतिवेदन मांगेगा
दिसम्बर जनवरी छोड़कर
यानि मेरा विभागिय सचिव से माँग किया था कि माहवार प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी से डीलर मार्जिन मनी का प्रतिवेदन माँगना वन्द किजिए उसे स्वीकार कर लिया गया अव नया कोड जेनरेट कर एक वार मे डीलर का मार्जिन मनी का पैसा जिला स्तर पर माहवार भेजा जाएगा
याद रहे इसमें कोई तरह का SFC कार्यालय से दिक्कत पहुँचाया जाता है तो हमारे प्रदेश के पदाधिकारी या बिहार के 38 जिला के जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री मंत्री को सूचित करेंगे विशेष जरूरत होने पर मुझे भी सुचित करेगे हम से जुड़े हुए सभी फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी हर वक्त सभी विक्रेता के साथ है साथ रहेगे ।