The Star India Kaimur:खबर कैमूर से है जहां पर बेलाव थाने के बेलाव गांव के पूरब काली मंदिर मे एक युवक का गला रेत कर हत्या कर दी गई है। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। कुछ माह पहले युवक एक नाबालिक लड़की को भगाकर महाराष्ट्र में जाकर शादी किया था जिस मामले में पुलिस ने लड़की के परिजनों के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी। जिसमें चार महीने के बाद युवक को जमानत मिली थी युवक जमानत पर अपने गांव आया था। मृतक कैमूर जिले के बेलाव थाना क्षेत्र के सोनडीहरा गांव निवास सूचित राम का पुत्र पंकज कुमार बताया जाता है। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या लड़की के परिजनों ने ही की है। वही इस मामले में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को शाम के समय पंकज कुमार सब्जी लेने के लिए घर से निकला था सब्जी और मोबाइल एक बच्चे के हाथ में देकर वह घर नहीं पहुंचा देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे। वहीं शनिवार को सुबह उसका खून से लथपथ शव काली मंदिर में मिला। इसके बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाने की कोशिश में जुटी लेकिन ग्रामीणों के द्वारा शव को उठाने नहीं दिया गया। ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी और उन्हें फांसी की सजा की मांग कर रहे थे। पुलिस के द्वारा समझा बूझकर किसी तरह से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के पिता सूचित राम ने बताया कि गांव के ही एक नाबालिक लड़की से पंकज को प्रेम हो गया था दोनों गांव से भाग कर मुंबई चले गए वहां पर मंदिर में शादी कर ली थी। जब लड़की के परिवार वालों ने दबाव दिया तो पंकज लड़की को लेकर गांव आया फिर लड़की के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई और लड़के को जेल भेजवा दिया। 4 माह के बाद पटना हाई कोर्ट से लड़के की 15 मइ को जमानत हुई इसके बाद 21 मइ को जेल से रिहा हुआ। फिर 26 मइ को कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट लाने मुंबई गया और 3 जून को वापस आया 4 जून को कागजात थाने में जमा किया। 7 मइ को घर से सब्जी लेने के लिए गया था इसके बाद 8 मइ को वेलाव काली मंदिर में उसका शव मिला है।

Ramakant Mishra Reporter