टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता और फिल्म अभिनेता योगराज सिंह अपने एक बयान की वजह से काफी चर्चा में बने हुए हैं।
दरअसल योग राज सिंह ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में देश के हिंदुओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसकी सोशल मीडिया पर काफी निंदा हुई। हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस बयान के लिए माफी भी मांगी है।
अब इस मामले में युवराज सिंह ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल आज युवराज सिंह का जन्मदिन है और वह 39 साल के हो गए हैं। लेकिन देश में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए युवराज सिंह ने एक बड़ा ऐलान किया है।
युवराज सिंह ने कहा है कि वह इस बार अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं करना चाहते। अपने जन्मदिन के मौके पर युवराज सिंह ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा है कि मेरी यही इच्छा है कि उनकी सारी मांगे जल्द से जल्द पूरी हो।
युवराज सिंह ने ट्विटर पर किसान आंदोलन के समर्थन में एक संदेश लिखा है। जिसमें उन्होंने किसानों को देश की लाइफ लाइन करार दिया है। युवराज सिंह का कहना है कि ऐसी कोई भी समस्या नहीं है। जिसका बातचीत के जरिये समाधान नहीं निकल पाए।
इसके साथ ही युवराज सिंह ने अपने पिता द्वारा दिए गए बयान को निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि मैं उस बयान से बहुत आहत हुआ हूँ। उनके साथ मेरा किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है। मैं एक भारतीय होने पर हमेशा गर्व महसूस करता हूँ।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए प्रस्तावों को किसान संगठनों द्वारा खारिज कर दिया गया है। इसके साथ ही किसान संगठनों को इस आंदोलन को तेज करते हुए 14 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है।