पटना : पटना के मसौढ़ी अनुमंडल स्तर पर वैठक कर पूर्व प्रदेश महामंत्री स्व० श्रीकान्त लाभ जी का पुण्यतिथि मनाई गई ।
*************************
आज दिनांक 28-8-2023 को द ड्रीम पैलेस सभा हॉल मसौढ़ी पटना मे बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह ने पटना जिला अन्तर्गत मसौढ़ी अनुमन्डल फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन वैठक सह पूर्व प्रदेश महामंत्री स्व० श्रीकान्त लाभ जी का श्रधान्जली सभा सह पुण्यतिथि मनाया गया
जिसमे मुख्यतिथि के रूप मे फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह, हिलसा अनुमंडल के सचिव विरेन्द्र कुमार उपस्थित हुए
प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह व हिलसा अनुमन्डल के सचिव विरेद्र कुमार, मसौढ़ी के प्रखण्ड अध्यक्ष सदय कुमार सहीत सभी जन वितरण विक्रेता मे पूर्व प्रदेश महामंत्री स्व० श्रीकान्त लाभ जी के ( फोटो ) व चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर पुण्यतिथि मनाया गया है जिसमें सैकड़ो विकेता उपस्थित हुए
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व प्रदेश महामंत्री स्व० श्रीकान्त लाभ जी के नेतृत्व एवं उनके प्रति आस्था a विश्वास होने के कारण बिहार के 38 जिला मे फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन काफी मजबुत हुआ है स्व० लाभ के अथक प्रयास के कारण ही जन वितरण विक्रेता की समस्या का समाधान कराने एवं लगातार सरकार के खिलाफ धरणा प्रर्दशन हड़ताल कर कई समस्याओ का समाधान किया गया है उसके लिय स्व० श्रीकान्त लाभ जी को पूरे बिहार के विक्रेता भिष्म पितामह कह कर उन्हे सम्मानित करते रहे है आज उन्ही के बताए हुए रास्ते एवं उनके समय मे छोड़ा गया माँग के फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह संघर्ष कर रहे है और सभी जिला से समर्थन प्राप्त हो रहा है ।
प्रदेश महामंत्री बरुण कुमार सिंह के प्रति आस्था एवं विश्वास दिलाते हुए कहा कि मसौढ़ी के जन वितरण विक्रेताओं ने सर्वसम्मति से हाथ उठाकर शपथ लेते हुए कहा प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह व प्रदेश कार्यसमिति के द्वारा घोषित निर्णय को सम्मान करते हुए जव भी धरणा प्रर्दशन या हड़ताल की घोषना की जाएगी सभी विक्रेता पॉस मसीन को किसी विक्रेता के यहाँ जमा कर प्रर्दशन के साथ हड़ताल करेगे और जो निर्णय होगा मान्य होगा
प्रदेश महामंत्री बरुण कुमार सिंह ने विक्रेताओ के माँग के आलोक में कहा प्रदेश कार्य समिति का निर्णय लेकर जल्द ही धरणा प्रर्दशन एवं हड़ताल की घोषना की जाएगी जिसकी तैयारी के लिय दो माह का समय अन्दर ही प्रथम चरण मे जिला स्तर अनुमंडल स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर धरणा प्रर्दशन किया जाएगा तत्पश्चात राज्य स्तर पर पटना मे तिथि तय कर भारत सरकार के प्रधानमंत्री जी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीस कुमार जी के खिलाफ मुख्यमंत्री का घेराव पटना के गर्दनीबाग मे किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री जी के पास प्रमुख माँग इस प्रकार रहेगा
(1) जन वितरण विक्रेता या उसके नौमिनी को 30 हजार रुपया मानदेय दिया जाए तत्काल विभागिय स्तर से भारत सरकार को भेजा गया पत्र के आलोक मे 300 रुपया डीलर मार्जिन मनी दिया जाए ।
(2) – जन वितरण विक्रेता के आश्रित / नौमिनी को पूर्व की भाँति अनुकम्पा पर अनुज्ञप्ति दी जाए ।
( या ) – जन वितरण विक्रेता के आश्रित / नौमिनी को पूर्व की भाँति अनुज्ञप्ति मे साझेदारी बनाने का आदेश दिया जाए ।
(3) – जन वितरण विक्रेता को 55 वर्ष होने पर विक्रेता को किसी गम्भीर विमारी होने की स्थिति मे विक्रेता के सहमति होने पर विक्रेता के आश्रित / नौमिनी को विक्रेता के अनुज्ञप्ति को स्तानान्तरण करने का आदेश दिया जाए ।
(4 ) – राज्य स्तर पर या प्रखण्ड स्तर पर आवंटन मे हो रहे विसंगतियाँ को सुधार करते हुए जन वितरण विक्रेता को समान आमदनी के लिय विक्रेता के साथ सम्बद्ध लाभुको के खाद्यान्न को एक समान आवंटन लागू करने का आदेश दिया जाए
(5) – विक्रेता को पूर्व की भाँति सप्ताहिक सोमवार को छुट्टी दिया जाए एवं निलम्बन प्रक्रिया लागू किया जाए |
(6) बिहार सरकार के कैविनेट के द्वारा विक्रेता के पॉस मसीन को इलेट्रोनिक्स वेइंग मसीन जोड़ने व लगाने के लिय दिए गए आदेश मे संसोधन कर राज्य खाद्य निगम के गोदाम एवं डोर स्टेप डिलेवरी के ठिकेदार के यहाँ भी इलेक्ट्रोनिक्स वेइंग मसीन को विक्रेता के पॉस मसीन से एक साथ जोड़ने का आदेश दिया जाए अन्यथा विक्रेता के पॉस मसीन के साथ इलेक्ट्रोनिक्स वेइंग मसीन लगाने का आदेश को वापस लिया जाए तत्काल वितरण व्यवस्था मे पारदर्शिता लाने के लिय गोदाम प्रबन्धक एवं डोर स्टेप डिलेवरी के ठिकेदार के द्वारा भेजा जा रहा खाने योग उसना चावल गुणवक्ता पूर्ण नेटवेट सही वजन के साथ खाद्यान्न उपलब्द्ध कराने का आदेश दिया जाए ।
(7) – जन वितरण विक्रेता के साथ सम्बद्ध लाभुको का 51% लिखित शिकायत होने एवं लाभुको का शपथ लेने के वाद ही विक्रेता के अनुज्ञप्ति को रद्ध या FIR का आदेश दिया जाए ।
(8) – जन वितरण विक्रेता के दुकान को रद्ध होने पर विक्रेता के द्वारा अपीलीय कोर्ट मे 90 दिन के अन्दर मुकदमो का निष्पादन नही होने पर अनुमन्डल पदाधिकारी के स्तर से अनुज्ञप्ति वहाल करने का आदेश दिया ताकि अपीलीय कोर्ट तुरन्त लम्बीत मुकदमो का सुनवाई कर निष्पादन किया जाए ।
विडियो कॉन्फ़्रेसी के जरीय वार्ता : – मसौढ़ी के वैठक एवं पुण्यतिथि मे ही फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी व वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानन्द उपाध्याय, विनोदानंदा झा, प्रदेश सहमंत्री श्रीकृष्ण चौवे व मनोज कुमार सिंह इत्यादि कई प्रदेश पदाधिकारियों से विडियो कॉन्फ्रेसी के जरीय बैठक को सम्बोधित किए तथा अपने अपने जिला मे पुण्यतिथि मनाने मे व्यस्तता के कारण वैठक मे उपस्थित मसौढ़ी अनुमन्डल के जन वितरण विक्रेता को सम्बोधित कर सफल कार्यक्रम के लिय सभी मंचासीन एवं सभी विक्रेता का कोटी कोटी धन्यवाद दिया है
अतः जल्द ही फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की राज्य कार्यसमिति के द्वारा निर्णय लेकर धरणा प्रर्दशन एवं अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषना की जाएगी |
आपका
बरुण कुमार सिंह महामंत्री
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बिहार पटना