कैमूर:मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाँद के पास से अंबेडकर जयंती को लेकर मोटरसाइकिल रैली निकाली गई, जिसमें बताया गया कि आगामी 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती मनाने को लेकर जागरूकता अभियान के तहत जन-जन को डा. अंबेडकर की जीवनी व सेवाओं से अवगत कराने के लिए बाबा साहेब अंबेडकर जयंती कमेटी ने बाइक रैली निकाली। लोग बैनर, झंडे लेकर बाइक रैली में शरीक हुए और लोगों को जागरूक किया। रैली का शुभारंभ चांद बाजार से शुरू हुआ जो पूरे चांद प्रखंड होते हुए पुनः चांद पहुंचा, मौके पर संबोधित करते हुए बाबा साहेब अंबेडकर जयंती कमेटी के सीनियर सदस्य अरुण खरवार ने कहा कि डा. बीआर अंबेडकर जिन्होंने देश को बेहतर संविधान दिया। गरीब तबके के लोगों के अधिकार सुरक्षित किए। इस महान पुरुष के बारे में जन जन को पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसलिए बाइक रैली का आयोजन किया गया है ताकि डा. अंबेडकर की विचारधारा व सोच लोगों तक पहुंच सके।

उन्होंने लोगों से अपील किया कि चांद में 14 अप्रैल को जयंती समारोह के मौके पर ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो ।रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने डा. अंबेडकर अमर रहे के नारे लगाए। यह बाइक रैली गांव के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरी। मौके पर कार्यकर्ताओं ने डा. अंबेडकर की प्रतिमा को नमन किया। रैली में चंद्रशेखर राम, चिंतामणि राम ,बिहारी राम सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

ब्यूरो The स्टार इंडिया