सीतारमण का कहना है कि न्यू पेंशन स्कीम में सुधार के लिए वित्त सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी. जिससे राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को पुरानी पेंशन योजना की तरह आकर्षक हो जाएगी

सरकार ने न्यू पेंशन स्कीम को लेकर चल रही बहस के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री मंत्री ने लोकसभा में वित्त विधेयक 2023 को पेश करते हुए कहा कि न्यू पेंशन स्कीम में सुधार के लिए वित्त सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी.

ये समिति राजकोषीय पहलू को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों के हितों का ख्याल रखेगी. वित्त मंत्री ने लोकसभा में ये कहा कि एनपीएस को लेकर नयी व्यवस्था बनाई जाएगी, जिसे केन्द्र और राज्य सरकार दोनों अपना सकें. वित्त मंत्री मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को पुरानी पेंशन योजना की तरह आकर्षक बनाने की बात कही गई है.

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान पुरानी पेंशन स्कीम को बड़ा मुद्दा बनाया था. कांग्रेस जब जीतकर सत्ता में आई, तो उसने ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने का ऐलान किया.

कांग्रेस जिस तरह से पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर काफी तत्पर दिखाई देती है अर्थात् वो प्रत्येक राज्य में जहां उसकी सरकार है वहां पुरानी पेंशन स्कीम को लागू कराकर आगे बढ़ना चाहती हैं और पुरानी पेंशन स्कीम पर भरोसा जीत सरकार भी बना रही है जैसे की हमने ऊपर हिमाचल प्रदेश के चुनाव में वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस की बात कर चुके है जैसा की वो पुरानी स्कीम को लेकर हिमायत दिखा रही है। वो कांग्रेस को जीत की ओर भी 2024 लोकसभा चुनाव में ले जा सकती है। अब देखना होगा कि आगे क्या हो पायेगा कांग्रेस की सरकार पुरानी पेंशन की सहारे या नई पेंशन में बदलाव कर सरकार पुनः बीजेपी की ही आयेगी ।

.