दुर्गावती जलाशय पर जिवतिया पूजा स्नान करने के लिए उमड़ पड़ी भीड़

सासाराम के टॉप इंग्लिश क्लासेज में मात्र 200 रुपया में 11वीं,12वीं में पढ़े

The star india kaimur :रामपुर(कैमूर) प्रखंड अंतर्गत दुर्गावती जलाशय परियोजना पर जिउतिया पर्व के अवसर पर महिलाओं का उमडा़ जन सैलाब कैमुर जिला के रामपुर प्रखंड के दुर्गावती जलाशय परियोजना पर जिवतिया पर्व को लेकर पूजा और स्नान करने के लिए काफी संख्या में महिला उपस्थित रही। आपको बता दे की कुछ राज्य जैसे बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल मे सनातन धर्म को मानने वाले बहुत सारी माताएें अपनी संतान की लम्बी उम्र के लिए बिना अन्न जल ग्रहण किए 24 घंटे का उपवास व्रत करती है।इन लोगो का ऐसा मानना है कि ऐसा व्रत करने से इनके पुत्र की लंबी उम्र हो जाती है। और साथ ही साथ सभी ग्रहो का नाश हो जाता है ।इसी कडी़ मे सारी महिलाए आज दुर्गावती जलाशय परियोजना पर उपस्थित होकर स्नान और पूजा के साथ साथ चिल्लो सियारी का कथा श्रव्रण किया । मौके पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षा का कमान संभालते हुए थाना अप्पर अध्यक्ष विकास कुमार दल बल के साथ उपस्थित रहें।

रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट