Patna NEWS: ओवैसी के पांच एमएलए में से चार MLA राजद के हुए। तेजस्वी यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को एक सदस्यता वाला फॉर्म भर ए .आई. एम. आई. एम के चारो विधायकों को वैधानिक रूप से विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करवाया गया। 17 वी विधानसभा के गठन के बाद ये चौथी बार दलबदल किया गया है। इससे पहले भी बसपा के जमा खां ने जेडीयू ज्वाइन कर लिए जो आज बिहार सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री है। मटिहानी से लोजपा के टिकट पर जीते विधायक राजू कुमार दिया सिंह भी जेडीयू ज्वॉइन कर लिए । वीआईपी पार्टी के 3 विधायक भी बीजेपी ज्वॉइन कर लिए  । जिससे  बसपा, लोजपा व वीआईपी का बिहार विधानसभा से अस्तित्व खत्म हो गया है।

2020 बिहार विधानसभा में AIMIM को 1.24% वोट मिले कुल वोटो का 5,23,279 मत हुआ। जिसमे जीते हुए प्रत्याशियों का ही 3,88,219 मत हुआ। यानी जीते हुए प्रत्याशियों को 74% मत मिले । AIMIM 2020सी चुनाव में बसपा , रालोसपा के साथ मिलकर ग्रांड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट बनाया था जिसमें सीएम चेहरा उपेन्द्र कुशवाहा थे। उपेन्द्र कुशवाहा अपना पार्टी का विलय जेडीयू में कर दिए।

कोचाधमन से मुहम्मद इजहार असफी, जोकीहाट के शाहनवाज , वायसी, के सैयद रुकनुद्दीन अहमद और बहादुरगंज के मोहम्मद अनजार नईमी राजद में शामिल हो गए । AIMIM के चार विधायक को राजद ज्वॉइन करने के बाद राजद के पास कुल 80 विधायक हों गए जिसको लेकर आरजेडी पुनः विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। और बीजेपी 77 विधायक संख्या बल के साथ दूसरा स्थान पर ।

राजद का बनेगा सरकार राजद गठबंधन का आंकड़ा लगाया जाए तो (राजद 80+ कांग्रेस19+माले 12 + cpi 02+ सीपीएम 02+ 1 निर्दलीय +1 aimim ) शेष को मिला लिया जाए तो राजद महागठबंधन के पास 117 विधायक तथा एनडीए के पास 128 विधायक । बहुमत से राजद केवल 5 सीट कम है। अर्थात् जीतन राम मांझी कभी अपना ध्यान आरजेडी के तरफ किए तो बिहार में सरकार तेजस्वी यादव का ही बनेगा।

Sanjay kumar (@sanjaly)7209788347