*सरदार पटेल के योगदान को देश के प्रत्येक आममानवी तक पहुंचाना अभाविप का लक्ष्य है – अभिषेक सिंह*

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासाराम नगर इकाई द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कचहरी मोड़ पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री रौशन पांडे तथा संचालन नगर सह मंत्री पुनीत पांडे ने किया।
मौके पर उपस्थित जिला संयोजक अभिषेक सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 562 रियासतों का एकीकरण करना आसान कार्य नहीं था, जो सरदार पटेल ने अपनी सूझबूझ और दृढ़ इच्छा शक्ति से कर दिखाया। सरदार पटेल भारत के एकीकरण के लिए जाने जाते हैं, इसलिए राष्ट्रीय एकता दिवस उनकी जन्मतिथि 31 अक्टूबर के दिन हर साल मनाया जाता है। विद्यार्थी परिषद द्वारा जयंती मनाकर इनके योगदान और संदेश को बच्चा से लेकर देश के प्रत्येक आममानवी से साझा करने की जरूरत है जिससे अपना देश एकता के सूत्र में हमेशा बंधा रहे।
वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित पांडे ने कहा कि भारत जैसा देश, विभिन्न विविधताओं से भरा है, जहां धर्म, जाति, भाषा, सभ्यता और संस्कृतियां की एकता को बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। राष्ट्र की एकता को स्थापित करने के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2014 में राष्ट्रीय एकता दिवस का प्रस्ताव रखा। सरदार पटेल के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।
धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष कुमार ने किया। मौके पर निशांत कुमार, आशुतोष कुमार, संतोष यादव,सौरभ तिवारी ,रामानंद सिंह,रौशन कुमार, आकाश तिवारी,शुभम कुमार आदि उपस्थित थे।।