•मेष: करियर के लिहाज से महिना जुलाई आपके लिए सुखद लेकर आया है ग्रह नक्षत्र का पक्ष न होना आपके जिंदगी में रूकावट बन सकता है। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। चल और अचल सम्पत्ति के मामले में सफलता मिलेगी। आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा। •वृषभ: नौकरी, पेशा और ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना घर के मुखिया का भी सहयोग मिलेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा । रचनात्मक मामलो मे भी सफलता मिलने की आसार। •मिथुन: करियर के लिहाज से ये माैसम औसत रहने वाला है मेहनत के अनुसार फल मिलने की कोई संभावना नहीं। 20 जुलाई के बाद स्थिती मे हो सकती है सुधार। शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा उपहार और सम्मान में वृद्धि मिलेगी। किसी कार्य को सम्पन्न होने से यश में वृद्धि होगी। •कर्क: आपको मिश्रित फल मिलने की संभावना मेहनत के बावजूद भी कार्यक्षेत्र में समस्याएं बनी रहेगी मानसिक तनाव बना रहेगा । ऑफिस में प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा क्रोध पर नियंत्रण रखे शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में भी सफलता मिलेगी। सामाजिक कार्यों में भी रूची लेंगे। •सिंह: इन राशि वालो के लिए ये महिना शुभ रहने वाला है। करियर और कामकाज मे भी तरक्की मिलेगी। इस महिन जुलाई मे आपको मेहनत का फल मिलेगा। राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी। उपहार मिलने की संभावना व्यवसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। •कन्या: इन राशि वालो के लिए ये महिना और उत्तम है कार्य क्षेत्र में प्रबल सफलता मिलेगी । जीवनसाथी का सहयोग और सान्निध्य मिलेगा। किसी कार्य को पूरा होने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। •कुम्भ: करियर और कामकाज को ध्यान मे रखते हुए समय उतार~चढ़ाव से भरा रहने वाला है। व्यापार के दृष्टि से आत्मविश्वास में बढ़ोतरी मिलेगी आर्थिक मामलो में सुधार होगा। धन, यश, कृति में वृद्धि होगी। किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। •मीन: जुलाई का महिना इनके लिए सफलता योग्य है। व्यापार बढ़न के लिए आपको ज्यादा समय देना होगा। ये महिना भागदौड़ से भरा रहेगा। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी । सृजन, शोध, निर्माण आदि कार्यों में सफलता मिलेगी। •मकर: मेहनत से सफलता मिलेगी नौकरी पेशा वालो के लिए ये महिना और लाभदायक होगी। कार्यस्थल पर मान सम्मान में वृद्धि होने की आसार। • धनुु: कामकाज के लिए उतार चढ़ाव रहेगा प्रतिस्पर्धा में आप अपने विरोधियों को मात देंगे लाभ कमाने के गलत रास्ता से बचे।
। •। •वृश्चिक: उपहार और सम्मान वृद्धि होगी। व्यवसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। रिश्तों में मधुरता आएगी । यात्रा सुखद रहेगा। •। । •तुला: संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी । जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।