पटना:

समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उदय मंडल ने बिहार सरकार के परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी से मिलकर तीन सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जिसमे प्रदेश में सरकारी बसों की संख्या बढ़ाने, बिहार 534 प्रखण्डों से राजधानी पटना के लिए सरकारी बस सेवा बहाल करने एवं निजी बसों का किराया कम करने की माँग की। मंडल ने कहा कि प्रदेश में सरकारी बसों की संख्या कम होने से गरीबों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं निजी बसों में मनमाने ढंग से किराया वसूला जा रहा है जो चिंता का विषय है, सरकार को इस पर भी ध्यान देना चाहिए। बिहार में कुल 534 प्रखण्ड है लेकिन सरकारी बसों की सुविधा उपलब्ध नही है सभी प्रखण्डों को सरकारी बस के माध्यम से राजधानी पटना को जोड़ना अति आवश्यक है।