बेरोजगारी ,अशिक्षा ,गरीबी और पलायन को दूर करेगी समता पार्टी :
कैलाश कुमार झा
दरभंगा बिहार
समता पार्टी के बेनीपुर विधानसभा अध्यक्ष कैलाश कुमार झा ने राज्य की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि पिछले 15 सालों में बिहार को गर्त में डुबो दिया गया है । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है लेकिन मौजूदा सरकार ने पूरे राज्य को गरीबी, अशिक्षा ,बेरोजगारी और पलायन में डुबो दिया है। मिथिलांचल सहित पूरे बिहार इस बात का गवाह है कि सबसे ज्यादा पलायन दर बिहार से ही अन्य राज्यों में हो रहा है। विधानसभा अध्यक्ष श्री झा बिहारी प्रतिभाओं की सराहना करते हुए कहा कि बिहार में इस बार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टॉप टेन में तीन व्यक्तियों का बिहार से चुना जाना इस बात का गवाह है कि राज्य में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बल्कि अच्छी शासन व्यवस्था की कमी है। संसाधन के अभाव में यहां के बच्चे बेहतर शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में जाने को विवश है। हमारे छात्र बाहर के राज्यों में अच्छी शिक्षा व्यवस्था और कोचिंग के लिए जाते हैं और सफलता का परचम लहराते हुए बिहार का नाम रोशन करते हैं। सरकार की गलत राजनीति के कारण यहां उद्योग- धंधे नहीं खुले , बड़े-बड़े कारखाने वर्षो से बंद पड़े हैं , नए उद्योग लगाने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो रही है। यह हकीकत है कि बिहार से सबसे अधिक मजदूरों का पलायन होता है। उन्होंने कहा कि किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है आम आदमी परेशान है महंगाई चरम पर है। विधानसभा अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि यदि बिहार में समता पार्टी की सरकार बनेगी तो हर हाथों को रोजगार मिलेगा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और लोग खुशहाल होंगे। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल खासकर दरभंगा, मधुबनी और सीतामढ़ी में समता पार्टी का मजबूत संगठन है और आने वाले चुनाव में इसके ताकत का अंदाजा लग जाएगा आने वाले समय में बिहार में समता पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरेगी ।