बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव के पिता बनने पर देशभर से उन्‍हें बधाइयां दी जा रही हैं। बता दें कि लंबे समय के बाद लालू प्रसाद की छोटी पुत्री राजलक्ष्मी के जन्म के 33 वर्षों बाद परिवार में पुन: बेटी हुई है।लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजस्वी के बड़े भाई जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय दिखाई देते हैं कभी साइकल से विधानसभा पहुंचना तो कभी पैदल पहुंचना जिनका पर्यावरण बचाने का मुहिम है जो बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री भी है जिन्होंने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया

“नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है। अब सारी परेशानियां जल्द दूर होगी। मेरे अर्जुन को पुत्री धन प्राप्ति पर ढेरो बधाई।”

 

वहीं बहन मीसा भारती ने भी तेजस्वी को बधाई देते हुए लिखा, “अब किलकारियां गूंजेंगी घर में

दुख का ना कोई डेरा होगा

बहुत देख लीं दुख की रातें

अब इस बिटिया से पूरे परिवार में

खुशियों का सवेरा होगा।

बधाई हो आप सबको, नवरात्रि की षष्ठी पर घर पर बिटिया आई है, और मैं बुआ बन गई”

 

लालू प्रसाद यादव को जीवन में एक मिसाल लगाने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने लिखा की

“भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे

मेरे घर में खुशियों का सदा यूं ही वास रहे

मन सुख के सागर में गोते भरे

पापा बनने की खुशी में

भाई तेजस्वी के चेहरे

पे ऐसी खुशियां झलके”

अब विधानसभा की बात सुने जब सभी लोग दिए बधाईया

विधानसभा में प्रश्नकाल का समय था राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सदन में वह सूचना देते हैं कि तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं। बस अब क्या विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने आसन से ही उन्हें बधाई दी। और सदस्य भी बधाई दिए।

 

अब बात तेजस्वी की पुत्री की है जब तेजस्वी यादव शादी करके बहुरिया राजश्री यादव को बिहार लाए थे उस समय भी राजश्री को भाग्यशाली बता कर भविष्यवाणियां की गई थी और देखा भी गया की तेजाश्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम भी बन गए।

अब बारी तेजाश्वि यादव की बेटी की है आख़िर ये कितनी भाग्यशाली होगी लोग ये भी कह रहे हैं की राजश्री के आने के बाद जैसे तेजस्वी बिहार के उप मुख्यमंत्री बने वैसे ही बेटी रत्न की प्राप्ति के बाद तेजस्वी सीएम बनेंगे।

 

हालांकि अब बिहार की राजनीति को समझना होगा आखिर तेजस्वी कैसे cm बनेंगे । 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं और उस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन महागठबंधन को पीएम उम्मीदवार चाहिए अब पीएम उम्मीदवार कौन होगा विपक्ष के तरफ से जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सामना कर सके। देखा जाए तो राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई है और रद्द करने के बाद उनको दो साल की सजा भी हो सकती है यदि राहुल गांधी दो साल के लिए जेल जाते हैं तो उन्हें जिस कारण जेल की सजा हुई है उसमे उन्हे छः साल चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा तो फिर उस समय विपक्ष को प्रधानमंत्री के चेहरा चाहिए और नीतीश कुमार के पार्टी के कार्यकर्ता नीतीश कुमार को लोकसभा में भेजना भी चाहते हैं तो अनुभव के साथ नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार हो भी सकते हैं। जब 2024 में नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार हो जायेंगे तो तेजाश्वि यादव बिहार की कमान अपने कंधो पर ले सकते हैं। वो बिहार का सीएम बन सकते हैं। वैसे राहुल गांधी को पूरे आठ साल चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाए जा सकते है जिसको लेकर दो लोकसभा चुनाव निकल जायेंगे 2024 2029 फिर नीतीश कुमार को कभी एक समय मिल सकता है मौका, बहरहाल अभी तक के लिए इतना ही फिर मिलेंगे आगे ऐसे ही खबरों के साथ