पत्रकार नरोत्तम सिंह की रिपोर्ट
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा की घर वापसी हो गई है. पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी से चुनाव लड़ने वाले भगवान सिंह कुशवाहा एक बार फिर जनता दल यूनाइटेड में वापस लौट आये हैं. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया. इस दौरान संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह भी मौजूद थे.
जेडीयू में लौटने के बाद भगवान सिंह कुशवाहा को पार्टी ने प्रदेश कमिटी में जगह दी है. कुशवाहा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित मिलन समारोह कार्यक्रम में भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि वे वैचारिक मतभेद के कारण विधानसभा चुनाव में अलग हो गए थे. लेकिन उनका दिल सीएम नीतीश कुमार के पास था. उन्होंने कहा कि वे हमेशा से सीएम नीतीश और ललन सिंह के साथ रहे हैं. भगवान सिंह कुशवाहा ने ये भी कहा कि “अगर मैंने कोई गलत बात कही हो तो उसके लिए माफ़ी चाहता हूँ.”