

जनता दल यूनाइटेड बिहार प्रदेश की नयी संगठन की घोषणा हुआ ।
संगठन में भी महिलाओं को 35 फीसद आरक्षण दिय़ा गया है . इसकी घोषणा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने किया . उनहोंने कहा की नीतीश कुमार का लक्ष्य है वो चाहते है , महिलायें हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाये । इस लिए संगठन में आरक्षण दिया गया है ,की महिला राजनीति में भी बढ चढ कर ज़िम्मेदारी निभाये।
उमेश कुशवाहा के टिम में 29 उपाध्यक्ष 1 कोषाध्यक्ष 60 माहासचिव 114 सचिव 7 प्रवक्ता बनाये गए है।