नीतीश कुमार पीएम और उदय मंडल सीएम मैटेरियल है

 

जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा द्वारा दिए बयान में नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया गया जिससे बिहार में राजनीतिक तेज हो गई है। लगभग सभी दलों की प्रितिक्रिया आनी शुरू हो गई है। समता पार्टी के प्रदेश सलाहकार मूनन झा ने कहा कि यदि नीतीश कुमार को पीएम बनना है तो अब उन्हें बिहार की राजनीति छोड़ केंद्र की राजनीति करनी चाहिए एवं बिहार में उदय मंडल को मौका देना चाहिए क्योंकि उदय मंडल बिहार में बहुत तेजी से उभर रहे हैं। बिहार की कमान युवा के हाथ मे होना चाहिए तभी बिहार का विकास सम्भव है और उदय मंडल में वो सभी खूबी मौजूद है। हालांकि की राजद की तरफ से भी बयान आया है कि यदि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं तो बीजेपी के गोद में बैठ कर ये सम्भव नही है उन्हें NDA गठबंधन से अलग हो कर तैयारी शुरू करनी चाहिए। इस पर मीडिया कर्मियों द्वारा नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जबाब दिया। बीते समय पहले उपेंद्र कुशवाहा ने रालोसपा का जदयू में विलय किया है जिसके जरिए नीतीश कुमार बिहार में लव-कुश समीकरण यानी कुर्मी और कुशवाहा वोट बैंक अपने पक्ष में करने में लगे हैं वहीं उदय मंडल को बिहार के 10.5% धानुक समाज के साथ – साथ युवाओं का भी समर्थन हासिल है।