आज 23 जून को पाकिस्तान के लाहौर शहर मे हुए बम ब्लास्ट। जिसमे सूत्रों के मुताबिक ये मालुम चला है की ये ब्लास्ट पाकिस्तान के लश्कर _ए _तैयबा आतंकवादी सगंठन के मुखिया हाफिज सईद के घर के बगल में ही हुआ है। जिस ब्लास्ट में 3 लोगो की मौत और 14 से अधिक लोगो को घायल होने की खबरे सामने आ रही है जिसमे घायल लोगो को लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भरती कराया गया है जहां अस्पताल मे भी इमरजेंसी लगा दि गई है हालांकि अभी तक ये भी मालुम नही चल रहा है की आखिर हाफिज अंदर अपने घर मे था या नहीं भी। लेकिन इन सभी हालातो की जॉच पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी कर रही है की आखिर इसका गुनाहगार कौन है। वैसे तो हाफिज पर भी तो हमला बराबर होता ही रहता है लेकिन ये ब्लास्ट ने सरकार और आतंकी सगंठन का होश उड़ा दी है और दोनों एक दुसरे के प्रति आशंकित भी हो रहे है। कही ये पाकिस्तानी सरकार ही तो नही हाफिज को संदेश भेजी है की अब आप अपना कारनामा बंद कर दीजिए वरना आप पर भी वही हसर होगा जो आपको दिखाईं पड़ रहा है। आज पाकिस्तान पुरा विश्व में बदनाम आतंकी संगठनो के पनाह देने को लेकर है जिसके कारण ही कभी वो ग्रे लिस्ट तो कभी ब्लैक लिस्ट में रहता है उन सभी से अलग होने का कहीं ये रास्ता तो नहीं या कहें की हाफिज से भी कोई मजबूत आतंकी सगंठन पाकिस्तान में तैयार तो नही हो रहा जो की हाफिज सईद को मैसेज दिया हो। अभी सच क्या है ये तो मालुम नही लेकिन एजेंसी जांच कर रही है पता चलने पर फिर मिलेंगे एक बार इसी मुद्दा पर की आख़िर इस कारनामे का जिम्मेदार कौन ?