The Star India: रामपुर प्रखंड अंतर्गत नौहट्टा गांव स्थित बाढ़वा पहाड़ी पर महाशिवरात्रि में हर वर्ष मेला का आयोजन किया जाता है। सुबह से ही पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का पहाड़ चढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाता है। कैमूर जिले के साथ रोहतास व बक्सर के अलावा उत्तरप्रदेश के चंदौली, चकिया व सोनभद्र जिला के आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। पहाड़ी पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक करते है। इसके साथ ही आये लोग पहाड़ी पर लगे मेले का आनंद लेते हैं।

पैदल चढ़ाई कर जलाभिषेक करने की है मान्यता

वैसे तो हर गांव में शिवलिंग के साथ शिवालय मंदिर है, लेकिन बढ़वा पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर में पैदल पहाड़ी की चढ़ाई कर जलाभिषेक करने की अलग ही मान्यता है। यहां सिर्फ साल में एक बार ही शिवरात्रि मेला का आयोजन किया जाता है।जहां भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है समिति द्वारा मंदिर के पास पहाड़ी पर जल के साथ दर्जनों सदस्यों की तैनाती की जाती है,
जिससे किसी प्रकार की श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा भीड़ हो जाने पर खलल नहीं डाली जा सके, इसके लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहती है।

बेलांव थाना प्रभारी अनीश कुमार ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को निरीक्षण कर गश्ती जारी है। इसके अलावा जिला पुलिस लाइन से फोर्स की मांग की गयी है, जिसमें महिला व पुरुष पुलिस बल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि असमाजिक तत्वों पर मजबूती से निपटने हेतु काफी संख्या में पुलिस को सादे लिबास में तैनात किया गया। वही ड्रोन कैमरे से सतत निगरानी की जाएगी। वही मेले में इस बार शराबियों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही साथ ब्रेथ एलनाइजर मशीन की भी ब्यवस्था है।।

रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट