ये घटना दिल्ली के चारदीवारी के अंदर से सुलग रही है लड़की दिल्ली की रहने वाली थी उसका दोस्ती फेसबुक पर पानीपत के रहने वाला बंदा से हो गया। एक दिन की बात है की लड़का फेसबुक फ्रेंड्स गर्ल को अपने बर्थडे के बहाने सोनीपत बुलाता है और लड़की को पास के होटल मे ले जाकर रेप का वारदात देता है। लड़की किसी तरह होटल से भागकर सारी घटना पास के पुलिस चौकी को बताती है। हालंकि प्रशासन के कड़ी मेहनत के बाद फेसबुक फ्रेंड्स लड़के को पकड़ लिया जाता है और सारी घटनाएं के बारे में पूछा जाता है जो की पूरी सच्च होती है।