पीडीएस डीलर अपने मानदेय को लेकर लगातार हड़ताल कर रहे हैं आने वाले समय में हड़ताल अब रूकने वाला नहीं है। उत्तराखंड के च से डीलर भाई का जब कॉल मेरे पास आया उधर से सिसिक सिसिक के आवाज निकल रहा था। मैंने बोला क्या बात है वो रोने लगे बोले सर हम डीलर लोग का स्थिति काफी ख़राब है। हमलोग हड़ताल कर रहे हैं हमारा हड़ताल रोकने के लिए उपर से आदेश तो आ रहे हैं लेकिन हमारे मानदेय की बात कोई नहीं कर रहा है।
आज हम डील्रो की हालात सबसे ख़राब है। हम न तो घर के हैं और नहीं तो घाट के ही हमारा जीवन बर्बाद हो गया है।
टूट रहे हड़ताल पर क्या बोले जिलाध्यक्ष
परम सम्मानित अल्मोड़ा जिले के 923 डीलर भाइयों को अवगत कराना है कि कुछ षड्यंत्र कार्यों के द्वारा 1 मई से हो रही हड़ताल को गलत सूचना देकर तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी हम घोर भर्त्सना करते हैं और सभी डीलर भाइयों से निवेदन करते हैं कि हड़ताल अभी जारी है जब तक प्रदेश नेतृत्व द्वारा लिखित कोई सूचना ग्रुप में नहीं डाली जाती है या 13 जिलों के जिला अध्यक्षों द्वारा अपने डीलरों को हड़ताल की सही सूचना नहीं दी जाती तथा सभी डीलर भाई हड़ताल की सूचना को सही माने किसी भी डीलर को कोई भी सूचना चाहिए तो वह अपने जिलाध्यक्ष से संपर्क कर सकता है उनके द्वारा आपको सही सूचना मिल जाएगी धन्यवाद