Ramcharitmanas: शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर तेजप्रताप यादव की प्रतिक्रिया धार्मिक विवाद में नही पड़ते हैं हम

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान के बाद तेजाप्रताप ने चूपी तोड़ा है वन एवं पर्यावरण मंत्री बोले की रामचरितमानस एक धार्मिक ग्रंथ है हम इस पर कुछ नहीं बोलेंगे।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरित मानस पर दिए गए विवादित बयान को लेकर राज्य में सियासी घमासान तेज है। वैसे भी डिबेट के लिए इस बयान को काफी मजबूती से रखा जा रहा है। अब राजद के कोटे से बिहार सरकार में मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव का बयान भी शिक्षा मंत्री के विवादित बयान के उपर आया है।
तेजप्रताप यादव का कहना रहा की हम डी
धार्मिक विवाद पर क्या बयान दे । ये धार्मिक मामला है हम इस पर टिका टिप्पणी नहीं करेंगे।

दरअसल बात ऐसा है कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक कार्यक्रम के अन्तर्गत कहा था कि ‘ मनुस्मृति में समाज की 85% आबादी वाले बड़े तबके के खिलाफ गालियां दी गई है। रामचरितमानस के उत्तरकांड में लिखा है कि नीच जाति के लोग शिक्षा ग्रहण करने के बाद सांप की तरह जहरीले हो जाते है । ये नफरत को बोने वाले ग्रंथ है एक युग में मनुस्मृति, दूसरे युग में रामचरितमानस, तीसरे युग में गुरु गोवलकर का बंच ऑफ थॉट, ये सभी देश ,समाज को नफरत में बांटते हैं । नफ़रत देश को कभी महान नहीं बनायेगी देश को मोहब्बत ही महान बनायेगी।

जेडीयू ने कतराया तो बीजेपी हमलावर दिखाई दी

जेडीयू ने भी बयान देने से कतराया हाल ही में शिक्षा मंत्री के एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो कहते नज़र आ रहे है कि इस्लाम मोहब्बत और ईमान का पैगाम देने वाला ग्रंथ है । जिसके बाद बीजेपी हमलावर दिखाई दे रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट The स्टार इंडिया