कैमूर
रामपुर स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय स्थित खेल मैदान पर कैमुर पुलिस की सुनहरी पहल आम जनमानस के लिए सामुदायिक पुलिस के तहत पुलिस अधीक्षक कैमुर राकेश कुमार के सौजन्य से भव्य पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट में दो सेमी सेमिफाईनल मैच का आयोजन कराया गया है। सेमीफाइनल मैच शनिवार को कराया गया।
पहला सेमिफाइनल मैच रामपुर के खेल मैदान पर कराया गया सेमि फाईनल फुटबॉल मैच का उद्घाटन के मुख्य अतिथि डीएसपी मुख्यालय साकेत कुमार व सुनील कुमार सिंह द्वारा सयुंक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान बेलाव स्टेडियम में हो रहे मैच की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुहैल अहमद ने की डीएसपी मुख्यालय श्री कुमार द्वारा फुटबॉल बॉल को किक मार मैच का शुआरम्भ किया गया। जिसके बाद टॉस हुडरी की टीम ने जीता। कैमुर पुलिस की सुनहरी पहल आम जनमानस के लिए सामुदायिक पुलिस के तहत पुलिस अधीक्षक कैमुर राकेश कुमार के सौजन्य से नक्सल विचार धारा में भटके लोगो को मुख्य बिचार धारा में जोड़ने के लिये दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट सेमी फाइनल मैच बेलाव बनाम कैमुरांचल क्लब हुडरी के बीच खेला गया। जिसमे हुडरी की टीम ने टॉस जीत फील्ड का चयन किया। मैच 30-30 मिनट का खेला गया जो मध्यांतर तक दोनो टीम के किसी द्वारा गोल नही किया गया। इसके बाद मध्यांतर के चौदहवें मिनट बाद हुडरी टीम के जर्षि नम्बर पांच रामचन्द्र पासवान ने एक गोल कर अपने टीम को एक शून्य से बढ़त बनाया उसके बाद हुडरी के टीम के जर्षि नम्वर 12 उपेंद्र तिवारी द्वारा पच्चीसवें मिंनट में दूसरा गोल कर अपने टीम को दो शून्य से बढ़त दिलाई जिसके बाद हुडरी कि टीम ने बेलाव में दो गोल दाग फाइनल मैच में जगह बनाया। मुख्य रेफरी की भूमिका ओमप्रकाश राम सहायक रेफरी रामलखन प्रसाद व विनोद कुमार गुप्ता। बेलाव स्टेडियम में दर्शकों से भरा रहा।
दर्शकखेल का खूब आनन्द के साथ दोनो टीमो के खेलाड़ियों का हौसला अफजाई कर रहे थे। वही आज का दूसरा सेमि फाइनल मैच मझियाव व अमाव के बीच खेला जायेगा। मंच का संचालन मनोज गुरीजी मौके , एसआई कामत प्रसाद, एएसआई प्रभु मांझी, श्याम शुन्दर राम सहित बेलाव थाना के सभी पुलिस पदाधीकारी उपस्थित थे।
कैमूर से रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट