कैमूर पुलिस की सुनहरी पहल के तहत महिला टीम फुटबॉल अंतर्राज्यीय टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

 

(पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन)

कैमूर

कैमूर पुलिस कि सुनहरी पहल के तहत कैमूर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश में, नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्र को मुख्यधारा में लाने के तहत करमचट थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम के अध्यक्षता में शनिवार को रामपुर प्रखंड के अमांव, खेल मैदान में अंतर्राज्यीय महिला टीम फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ प्रारंभ, जिसका समापन 14 दिसंबर को होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय भभुआं साकेत कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआं सुनील कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।

जिसमें टूर्नामेंट के प्रारंभ में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला एवं बिहार के कैमूर जिला के बीच खेल खेला गया। जिसमें दोनों टीमों की प्रदर्शन अच्छा रहा। फिर भी 5-1 की बढ़त से उत्तर प्रदेश गाजीपुर का टीम विजयी हुआ।

खेल मैदान में आगंतुकों के स्वागत हेतु अमांव पंचायत के मुखिया संजय राम द्वारा विधि व्यवस्था दुरुस्त रखा गया। उक्त अवसर पर भाजपा जिला किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष विमलेश पाण्डेय, प्रखंड प्रमुख घुरा सिंह यादव, के साथ ही हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहें।

संवाददाता रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट कैमूर से