कैमूर पुलिस की सुनहरी पहल के तो हाथ महिला टीम फुटबॉल सेमीफाइनल टूर्नामेंट का हुआ आरंभ

भभुआ विधायक भरत बींद ने सेमीफाइनल मैच संयुक्त रूप से किया उद्घाटन

 

रामपुर कैमूर पुलिस के सुनहरी पहल के तहत कैमूर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश में नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्र को मुख्यधारा में लाने के तहत थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अध्यक्षता में रविवार के रामपुर प्रखंड के करमचट खेल मैदान में सेमीफाइनल अंतर्राष्ट्रीय महिला टीम फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ आराम जिसका समापन 14 दिसंबर को होगा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भभुआ विधायक भरत बींद के द्वारा स्विफ्ट रूपों से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।

जिसमें टूर्नामेंट का प्रारंभ में बिहार पटना के एवं सासाराम दोनों टीमों की प्रदर्शन अच्छा रहा फिर भी 2-1 की बॉर्डर से सासाराम कटिंग विजई हुआ खेल मैदान में आगंतुकों के स्वागत हेतु सवार पंचायत के सरपंच फखरुद्दीन शिक्षक धर्मदेव चौधरी शिक्षक मनोज पासवान अजय निषाद अरविंद कुमार सिंह उपप्रमुख सुनील यादव के साथ हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे

रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट