आरजीएन पब्लिक स्कूल में सोमवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई इस दौरान सत्र 2023 24 के लिए बनाए गए एकेडमिक कैलेंडर के साथ ही विद्यालय के विकास के लिए किए जाने वाले विभिन्न कार्यों पर विचार विमर्श किया गया ।
बैठक की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन संजय कुमार ने की। चेयरमैन संजय कुमार ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया। मौके पर चेयरमैन संजय कुमार, प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा ,उप प्राचार्य आकिब अली खान अंग्रेजी शिक्षक राशिद जलाल, मैथ शिक्षक अशोक कुमार, श्वेता यादव आरपी पासवान ,विनय श्रीवास्तव रूपेश ठाकुर ,सीता गुप्ता , सगीर अहमद आदि मौजूद थे।

चेयरमैन ने बताया कि आरजीएन पब्लिक स्कूल सीबीएसई मानदंडों का पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर विशेष ध्यान देता आ रहा है देश के विभिन्न राज्यों से अनुभवी शिक्षकों का चयन कर एक टीम बनाई गई है जिनके मार्गदर्शन में शिक्षा देने की वजह से ही हमारे बच्चे हर क्षेत्रों में अव्वल आ रहे हैं ।उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ समय-समय पर कैरियर संबंधी परामर्श निशुल्क स्वास्थ्य जांच खेलकूद आर्ट एंड क्राफ्ट कराटे डांस क्लास योगा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भी बच्चों को निपुण किया जाता है। विगत 35 वर्षों से आर जी एन पब्लिक स्कूल गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं बच्चों के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास संस्कृति संस्कार एवं जीवन उपयोगी शिक्षा के लिए समर्पित है।

स्कूल प्रबंधन समिति के द्वारा विद्यालय के विभिन्न विकास के कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही विद्यालय भवन में सेंट्रलाइज साउंड सिस्टम, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्यों के निष्पादन के लिए विभिन्न समितियों का गठन ,विद्यालय के मुख्य द्वार, खेल के मैदान का सुंदरीकरण आदि को भी सभी सदस्यों के समक्ष रखा गया। बैठक में अभिभावक सदस्य अनवर जी, झलक यादव ,अनिल रजक मनोज दास, प्रमोद सिंह ,संजय गुप्ता रामस्वरूप दास, निरंजन कुमार वर्मा, जमील अख्तर आदि मौजूद थे। इस मौके पर में पोस्ट मीड र्टम2 परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया गया जिसमें वर्ग में बेहतर परफॉर्मेंस लाने वाले बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया जिनमें वर्ग दसवीं से अमित यादव, बुशरा तबस्सुम, रूपांजलि शर्मा ,नवम से शुभ रंजन कुमार अंजली कुमारी आदि थे।