बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना के दौरान बड़ी धांधली का आरोप लग रहा है। आरजेडी लगातार आरोप लगा रही है, उसके राज्यसभा सांसद मनोज झा कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह चुके हैं कि नीतीश कुमार अधिकारियों को फोन करके मैनेज कर रहे हैं।आरजेडी महागठबंधन के जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट नहीं पकड़ाया जा रहा है।

अब अपने दावे की पुष्टि के लिए उन्होंने लिस्ट जारी की है जिसके अनुसार 119 सीटों पर आरजेडी महागठबंधन को जीत मिल चुकी है।महागठबंधन द्वारा जारी की गई 119 उम्मीदवारों की लिस्ट का दावा अगर सही है तो चुनाव आयोग के साथ-साथ शासन प्रशासन सब पर सवाल उठना लाजिमी है।इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी सोशल मीडिया पर लिखती है-

ये उन 119 सीटों की सूची है जहाँ गिनती पूरी होने के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके हैं। रिटर्निंग ऑफ़िसर ने उन्हें जीत की बधाई दी, लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे हैं. कह रहे हैं कि आप हार गए हैं

ECI की वेबसाइट पर भी इन्हें जीता हुआ दिखाया गया। जनतंत्र में ऐसी लूट नहीं चलेगी.119 सीट जीतने के बाद टीवी पर 109 दिखाया जा रहा है। नीतीश कुमार सभी अधिकारियों को फ़ोन कर धाँधली करवा रहे हैं। फ़ाइनल रिज़ल्ट आने और बधाई देने के अब अधिकारी अचानक कह रहे हैं कि आप हार गए हैं.