Dhirendra Shashtri Patna: बागेश्वर धाम वाले बाबा जब मंच पर पहुंचे तो लोगो ने खूब जयकारा लगाया । दोपहर सवा तीन बजे बाबा का दिव्य दरबार समाप्त हो गया।

लाइव अपडेट 6:45 pm

हनुमंत कथा भजन के साथ शुरू

दरबार में अर्जी सुनते बागेश्वर वाले बाबा- फोटो: सोशल मीडिया

दिव्य दरबार में पर्ची निकाल कर अर्जी सुनने के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमंत कथा की शुरुआत की। धीरेंद्र शास्त्री ने तुलसीदास की चौपाई के साथ साथ सिया राम की वंदना से कथा की शुरुआत किए। बाबा ने गुरु दक्षिणा के रूप में बिहार के लोगो से संस्कृति न भूलने की बात कहे बोले आप गुरु दक्षिणा देना चाहते हैं तो उसमे आप अपनी बिहार की संस्कृति को मत भूलियेगा।
यही हमारी दक्षिणा होगी। और बाबा बोले बिहार के लोग विदेश की बड़े बड़े कंपनियों में बड़े बड़े पद पर है । यदि बिहार के लोग जागृत हो जाए तो हमे भरोसा है की सनातन और भारतीय परंपरा पर आंच नहीं आयेगी।

आज से सब बिहारी हनुमान जी के भक्त हो गए