भागलपुर के घंटाघर मानिक सरकार रोड पर गड्ढा ठीक करवाने की मांग – योगेश याद
बिहार के राष्ट्रीय जनता दल के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव योगेश प्रसाद यादव ने कहा कि भागलपुर के घंटाघर मानिक सरकार रोड पर गड्ढे ही गड्ढे हैं! उस गड्ढे की वजह से सुबह-शाम जाम भी झेलना पड़ता है! उन्होंने कहा कि घंटाघर मानिक सरकार रोड में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है, इसकी वजह से सड़क को काट दिया गया है! सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं! एक जगह तो गड्ढे के कारण कीचड़ हो गया है जिससे लोगों को पैदल आने-जाने में दिक्कत हो रही है! 0 योगेश यादव ने कहा कि यहां पिछले 17 दिनों से काम हो रहा है! एजेंसी काम भी धीमा कर रही है! रात में तो दिक्कत होती ही है दिन में भी आना जाना मुश्किल हो गया है! कई लोगों के घर का पुराना पानी कनेक्शन क्षतिग्रस्त हो गया है! उन्होंने कहा कि एजेंसी को कहने के बावजूद काफी दिनों से काम बंद पड़ा हुआ है! सड़क काटने के कारण पूरी सड़क मिट्टी मिट्टी हो गई है! उस पर भी कई जगह पर पाइप लीकेज हो गया है, इसी के कारण कीचड़ है! ( यह कार्य बुडको एजेंसी के द्वारा कराया जा रहा है)
योगेश यादव ने भागलपुर माननीय जिला पदाधिकारी महोदय से मांग किया है कि घंटाघर से माणिक सरकार चौक तक गड्ढे को भरवाने की कृपा की जाए, जिससे स्थानीय लोग एवं आम राहगीरों को आने जाने में सुविधा मिल सके!