पत्रकार नरोत्तम सिंह की रिपोर्ट

प्रेष विज्ञप्ति _________
*****************************

बक्सर जिला मुख्यालय में लोजपा बक्सर का जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित हुई। जिला लोजपा कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सह डुमराँव विधान सभा लोजपा के पूर्व प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह ने की।
इस बैठक में पार्टी के जिला कमिटी के पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष, प्रदेश कमिटी के सदस्य व सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहें। इस बैठक में आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में सोशल डिस्टेन्सिग व मास्क का पालन किया गया। आशीर्वाद यात्रा कैसे सफल हो उसका रूट ,जनसभा, प्रेष वार्ता, महापुरुषों पर माल्यार्पण, कार्यकर्ताओं का हुजुम आदि सभी विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। माननीय श्री चिराग पासवान जी के बक्सर सीमा में प्रवेश व कार्यक्रम के अंत तक बक्सर लोजपा मय व चिराग मय हो इसकी सारी व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। साथ ही जहां जहां स्वागत स्थल का चयन किया गया है वहाँ वहाँ पर पार्टी के पदाधिकारीयो को जबाबदेही प्रदान की गई है। ताकि हर हाल में उस स्थल पर कार्यकर्म सफल हों ।
जिला कार्य समिति को संबोधित करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि चिराग पासवान जी को कमजोर करने की जो साजिसे हुई इस साजिश को बिहार की जनता समझ चुकी है। इस साजिश की घटना से बिहार में चिराग पासवान जी और मजबूत व लोकप्रिय होकर उभरे हैं। परिवार में कमजोरी देख पशुपति कुमार पारस को मोहरा बनाकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो चिराग पासवान जी को धोखा देने का कार्य किया है उसका बदला लोजपा के एक एक कार्यकर्ता आनेवाले चुनाव में लेंगे।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिगत विधान सभा चुनाव में नीतीश कुमार जी की पार्टी का लोजपा ने जो हश्र किया। जिसके चलते नीतीश कुमार जी के सपनों में भी चिराग पासवान जी दिखाई पड़ रहे थे। लोजपा ने जद यू को तिसरी नंबर की पार्टी बना दिया। नहीं तो नीतीश कुमार जी कहते फिर रहे थे कि बिहार की जनता हमारे चेहरे पर मतदान करती है। लोजपा ने उनका चेहरा बेनकाब कर दिया।
बिहार मे कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। बिकास औंधे मुंह गिर गया है। कोरोना काल में बिहार की जनता तडप तडप कर मरती रही। मुख्यमंत्री एक अणे मार्ग में आराम फरमाते रहे।
बिहार की सरकार सुशासन नहीं कुशासन व महाजंगल राज की सरकार हैं।
जिला कार्य समिति की बैठक में मुख्य रूप से शिवकुमार पासवान ,निर्भय निराला, संजय पासवान, ठाकुर भानु शंकर सिंह, ओम जी मिश्रा, ओम प्रकाश पासवान, धनंजय पांडेय, नौशाद आलम ,राहुल चौबे, फतेह नारायण सिंह, धर्मपाल पांडेय,हरेराम चौबे, उरजेश राय, बिजय नारायण दूबे, राजेश सिंह पपु,उज्जवल सिंह,ज सुनिल पासवान ,राकेश दूबे, सुधीर पांडेय, मनीष पाठक, राजेश राम,विष्णु कांत पिर्यदर्शी, वैजनाथ पासवान, देवमुनी पासवान, फुलपतिया देवी, पिन्टू पासवान, आशुतोष चौबे, टुनटुन राम,विवेक पांडेय गोलु,मो फिरोज शाह, अमर कुमार पासवान, गोलडी दूबे, सोमप्रकाश पासवान, रामकुमार पासवान, मनोज पासवान, ओमप्रकाश भारती, संजीव राय ,रामाशंकर पांडेय, मगन राय ,मुन्ना पांडेय, अंकित कुमार सिंह गोलु, राजेश पासवान, शिशिर कश्यप, विजय ओझा, प्रेम पासवान, आशुतोष चौबे, रबिशंकर प्रसाद आदि सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लिए ।